जिला खनन विभाग ने वाहनों को किया जब्त, मालिको पर प्राथमिकी
आरा। जिला खनन कार्यालय भोजपुर के माध्यम से प्रतिवेदित किया गया है कि मंगलवार को संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत बगैर परिवहन चालान का परिवहन करते हुए नारायणपुर के पास वाहन को पकड़ा गया तथा वाहन चालक सह चालक को गिरफ्तार किया गया एवं वाहन चालक एवं मालिक पर बिहार मिनरल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2019 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत FIR दर्ज किया गया।
उपमुखिया गिरफ्तार, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को ले चल रही छापेमारी
बुधवार को कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगैर परिवहन चालान का परिवहन करते हुए जमालपुर के पास ट्रक पकड़ा गया तथा वाहन चालक एवं मालिक पर FIR दर्ज किया गया। गुरुवार को बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर फुहा ग्राम में छापेमारी किया गया जिसमें फूफा ग्राम के बांध से पूरब में अवैध बालू का परिवहन करते हुए चालक को पकड़ा गया , वाहन चालक एवं मालिक पर FIR दर्ज किया गया। वही चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत छापामारी की गई जिसमें पांच ओवर लोडेड वाहनों को जब्त किया गया तथा सुरक्षार्थ चांदी थाना को सुपुर्द किया गया।