Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा शहर में कपड़ा के गोदाम में लगी आग

आरा शहर में कपड़ा के गोदाम में लगी आग

Ara city – Cloth warehouse: आरा: शहर के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला में शुक्रवार की सुबह एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की घटना में गोदाम में रखे कपड़े जलकर खाक हो गए।

  • हाइलाइट : Ara city – Cloth warehouse
    • दमकल की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी रही
    • कई घंटे की मेहनत के बाद आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की

आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला में शुक्रवार की सुबह एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की घटना में गोदाम में रखे कपड़े जलकर खाक हो गए। गोदाम में ठंड के कपड़े, शादी के कपड़े, शादी सीजन को देखते हुए लहंगा, बनारसी साड़ी समेत महंगे कपड़े और बच्चों का कपड़े थे। सब जलकर खाक हो गए।

आग लगने के कारणों का अभी तक पूर्ण रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल विभाग ने अपनी तत्परता दिखाते हुए कई घंटे की मेहनत के बाद आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की।

सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी रही। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, परंतु घटना को लेकर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

- Advertisment -

Most Popular