Wednesday, September 27, 2023
No menu items!
HomeNewsआरा में दुकान खाली कराने को लेकर फायरिंग

आरा में दुकान खाली कराने को लेकर फायरिंग

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में दुकान खाली कराने को लेकर फायरिंग किये जाने की घटना सामने आयी है। इसे लेकर दुकान मालिक मंटू कुमार पांडेय द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव निवासी वीर चंदन ने देश की खातिर दे दी जान

शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत
शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत

कहा गया है कि मौलाबाग में उनका पिता के नाम से मकान है। उसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। मकान के दो साइड में कुछ दुकान भी है। एक दुकान खुद उनकी है। रात करीब आठ बजे वह अपनी दुकान पर थे। तभी मुंह पर मास्क लगाये दो लोग पहुंचे और एक दुकान पर एक पर्ची रख दी। उस पर दुकान खाली करने की बात लिखी गयी थी। दुकान खाली नहीं करने पर एक माह के अंदर मर्डर करने की धमकी भी दी गयी।

भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान मुजफ्फरपुर के युवक की मौत

DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।
DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।

इस दौरान एक युवक द्वारा दूसरी बंद दुकान के शटर पर गोली चला दी गयी। इससे शटर में छेद हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गये। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर रही है।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

आरा में दो दोस्तों को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका- इंटर के छात्र की मौत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular