Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
HomeNewsबाइक से टकराया घोडपरास- मां-बेटे गंभीर रुप से जख्मी

बाइक से टकराया घोडपरास- मां-बेटे गंभीर रुप से जख्मी

जख्मी मां-बेटे का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया

आरा-मोहनिया मार्ग पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा के समीप घटी घटना

जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव निवासी वीर चंदन ने देश की खातिर दे दी जान
आरा। आरा-मोहनिया मार्ग एनएच-30 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा के समीप गुरुवार को बाइक में घोड़परास टकरा गया। हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया।

भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान मुजफ्फरपुर के युवक की मौत

जानकारी के अनुसार जख्मी उर्मिला देवी एवं उसका पुत्र प्रदुम्न कुमार है। बताया जाता है कि बाइक सवार मां-बेटे कोइलवर के जमालपुर से रोहतास दावत जा रहे थे। तभी अचानक घोड़परास सड़क पार करने में तेजी से बाइक सवार मां-बेटे में टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये। भाजपा नेता भाई दिनेश ने जख्मियों को गाड़ी से जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया।

बाइक से टकराया घोडपरास- मां-बेटे गंभीर रुप से जख्मी

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

आरा में दो दोस्तों को मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फेंका- इंटर के छात्र की मौत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular