Friday, May 9, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeचलती गाड़ी में जीप चालक को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस

चलती गाड़ी में जीप चालक को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Firing in Belvania Road: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवनिया रोड में झौवां गांव के समीप बुधवार की रात बदमाशों ने तिलक समारोह से लौट रहे एक जीप चालक को गोली मार दी।

Firing in Belvania Road: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवनिया रोड में झौवां गांव के समीप बुधवार की रात बदमाशों ने तिलक समारोह से लौट रहे एक जीप चालक को गोली मार दी। बाइक सवार बदमाशों ने करीब से चालक को गोली मारी है।

  • हाइलाइट : Firing in Belvania Road
    • बिहिया थाना क्षेत्र के झौवां गांव के पास बुधवार की देर रात हुई वारदात
    • बाइक सवार दो बदमाशों पर चालक को गोली मारने का लगा आरोप
    • एसडीपीओ के साथ एफएसएल की टीम पहुंची, सैंपल लिया गया
    • घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Firing in Belvania Road आरा/बिहिया : भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवनिया रोड में झौवां गांव के समीप बुधवार की रात बदमाशों ने तिलक समारोह से लौट रहे एक जीप चालक को गोली मार दी। बाइक सवार बदमाशों ने करीब से चालक को गोली मारी है। पेट में गोली लगने से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक सह जीप मालिक धोबहां थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव निवासी छबिनाथ सिंह का 48 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह है। उसका इलाज आरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। हालांकि गोली मारे जाने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह भी गुरुवार की दोपहर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डीआईयू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरी जानकारी ली। एफएसएल और डीआईयू टीम की ओर से भी अपने स्तर से तफ्तीश की गयी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इधर, पुलिस घटना के कारणों और गोली मारने वालों की पहचान एवं धरपकड़ की कोशिश में लगी है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के कारणों की जांच और अपराधियों की पहचान की जा रही है। इसमें वैज्ञानिक और तकनीकी सूत्र की भी मदद ली जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, जख्मी का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि गोली चालक के पेट में लगी है। गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है। तत्काल ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। क्षतिग्रस्त हिस्से को रिपेयर कर दिया गया है। गोली लगने के बाद भी करीब पांच किमी तक ले गया जीप जीप चालक संतोष सिंह की बहादुरी और जिंदादिली से तिलक समारोह से लौट रहे लोग सुरक्षित घर पहुंच गये। चालक गोली लगने के बाद भी करीब पांच किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा। इसके बाद इलाज के लिए चालक को अस्पताल ले जाया गया।

घटना के समय जीप में सवार धोबहां थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश साह ने बताया कि संतोष सिंह अपनी कमांडर जीप खुद चलाता भी है। बुधवार को शुक्लपुरा के मिठू साह की बेटी का तिलक बहोरनपुर थाना क्षेत्र के रामदतही गांव गया था। गांव के दर्जनों लोग अलग-अलग वाहनों से तिलक गये थे। संतोष सिंह भी अपनी कमांडर जीप ले गये। देर रात तिलक संपन्न होने के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे।

संतोष सिंह की जीप पर करीब 15 लोग सवार थे। उस दौरान झौवां गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती गाड़ी में ही जीप चला रहे संतोष सिंह को गोली मार दी। गोली लगने के दो-चार मिनट बाद संतोष सिंह ने कहा कि उसे गोली लग गई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!