Friday, November 15, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeदो पक्षों के बीच मारपीट एवं फायरिंग, गोली लगने से बालक की...

दो पक्षों के बीच मारपीट एवं फायरिंग, गोली लगने से बालक की मौत

Firing in Fuhan village-मामले की छानबीन और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के सूरज नगर स्थित राजकीय प्रावि के समीप गुरुवार की शाम घटी घटना

Bijay

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के सूरज नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग की गई। इस दौरान गोली लगने से एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत बालक को गोली सिर के पिछले हिस्से में लगी है। घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही बड़हरा थाना इंचार्ज मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की तफ्तीश और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

jhuniya -devi

पढ़ें: पंचायत चुनाव के विवाद में निवर्तमान मुखिया और प्रतिद्वंदी गुट में फायरिंग

पढ़ें: एसपी बोले: हर्ष फायरिंग पूरी तरह गैरकानूनी, होगी प्राथमिकी,जाना पड़ेगा जेल

Firing in Fuhan village-राजमोहन रजक के पुत्र प्रियांशु की मौत

Firing in Fuhan
Firing in Fuhan

जानकारी के अनुसार मृत बालक फुहां गांव निवासी राजमोहन रजक का 8 वर्षीय पुत्र प्रियांशु रजक है। इधर, मृत बालक के बड़े चाचा नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि वह गुरुवार की शाम दुकान पर जा रहा था। गांव के फील्ड के पास दो पक्ष के लोग आपस में झगड़ रहे थे। तभी एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें उसे गोली लग गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि दो पक्ष आपस में क्यों झगड़ रहे थे, इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद मृत बालक के घर में हाहाकार मच गया है। मृत बालक की मां गुड़िया देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पढ़ें: बहोरनपुर जमीनी विवाद फायरिंग मामले में दोनों पक्षों के 7 लोग गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular