Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा के अदित्या होटल के समीप फायरिंग से मची भगदड़, एक गिरफ्तार

आरा के अदित्या होटल के समीप फायरिंग से मची भगदड़, एक गिरफ्तार

Firing near Ara Aditya Hotel: आरा नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिणी रमना रोड में असामाजिक तत्वों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दिया। आरा शहर के भीड़ भाड़ वाली रोड पर फायरिंग के दौरान अफरा तफरी मच गई । लोग अपनी जान बचाने हेतु जहां-तहां छुपने लगें।

वही घटना की सूचना पाकर एएसपी चंद्रप्रकाश और स्थानीय थाना की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कारवाई कर फायरिंग में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। फायरिंग से एक स्विफ्ट डिजायर कार का सीशा चकनाचूर हो गया। फायरिंग के बाद कार से पुलिस ने खोखा बरामद किया है।

BK

वहीं घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चंद्र प्रकाश ने बताया कि (Firing near Ara Aditya Hotel) सूचना मिली की कि आदित्या इन होटल के समीप कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग की जा रही थी। पुलिस तत्काल सूचना कि सत्यापन करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुट गई। पुलिस ने एक कार से खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular