Firing on police vehicle in Bhojpur: आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के फूहां के समीप दोपहर की वारदात
वारदात को अंजाम दे आरा की ओर भाग निकले ट्रक पर सवार हमलावर
एएसपी के नेतृत्व में चल रही छापेमारी, हमलावरों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
खबरे आपकी बिहार आरा। आरा-छपरा फोरलेन पर रविवार की दोपहर हाईवे पेट्रोलिंग टीम की वैन पर फायरिंग कर दी गयी। ट्रक पर सवार हमलावरों द्वारा पुलिस वैन पर ताबड़तोड़ दो राउंड गोलियां चलाई गयी। इससे पुलिस वैन के आगे और साइड के शीशे चकनाचूर हो गये। हालांकि फायरिंग में वैन में सवार पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर ट्रक सहित आरा की ओर भाग निकले।
Firing on police vehicle in Bhojpur:बालू माफियाओं का दुस्साहस,हमले की आशंका
हाईवे पेट्रोलिंग इंचार्ज मनीष कुमार को टारगेट कर गोली चलाये जाने की बात कही जा रही है। हालांकि घटना के समय पेट्रोलिंग इंचार्ज माइनिंग के के अफसरों के साथ दूसरी गाड़ी पर सवार थे। इस कारण वह बच गये। फायरिंग की घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के फूहां के समीप की बतायी जा रही है। बालू माफियाओं पर फायरिंग किये जाने की आशंका जताई जा रही है। इधर, दिनदहाडे़ पुलिस गाड़ी पर फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर बड़हरा थाने की पुलिस पहुंच गयी और हमलावरों की धरपकड़ शुरू कर दी गयी। एएसपी हिमांशु भी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
ट्रक पर सवार हमलावरों ने द्वारा पुलिस गाड़ी पर चलायी दो राउंड गोलियां
बताया जा रहा है कि हाईवे पेट्रोलिंग टीम रोज की तरह पुलिस वैन पर सवार होकर इलाके में गश्ती पर निकली थी। तभी फूहां के समीप छपरा से आरा की ओर आ रहे ट्रक पर सवार हमलावरों द्वारा अचानक वैन पर दो राउंड फायरिंग कर दी गयी। उसके बाद हमलावर ट्रक से ही आरा की ओर भाग निकले। इधर, एएसपी हिमांशु ने बताया कि फूहां के समीप पुलिस द्वारा प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बालू माफियाओं पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी से बौखलाए माफियाओं द्वारा पुलिस की गश्ती वाहन पर फायरिंग की गई। तकरीबन एक से दो राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है। जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।