Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोतालाब में मर रहीं मछलियां, जाप नेता ने पीरो नगर परिषद को...

तालाब में मर रहीं मछलियां, जाप नेता ने पीरो नगर परिषद को ठहराया जिम्मेवार

Bahri Mahadev Dham in Piro: लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ्य के बाद पीरो के बहरी महादेव धाम स्थित तालाब में मछलियों का मरना शुरू हो गया है।

Bahri Mahadev Dham in Piro: लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ्य के बाद पीरो के बहरी महादेव धाम स्थित तालाब में मछलियों का मरना शुरू हो गया है।

  • हाइलाइट : Bahri Mahadev Dham in Piro
    • पूजा प्रबंधन कमिटी और पीरो नगर परिषद् की घोर लापरवाही का आरोप
    • पूर्व विधायक भाई दिनेश ने भी मछलियों की मरने की घटना को चिंताजनक बताया

आरा/पीरो: लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ्य के बाद बहरी महादेव धाम स्थित तालाब में मछलियों का मरना शुरू हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे लहराबाद निवासी जाप के प्रदेश सचिव संजय यादव ने मछलियों के मरने के लिये पीरो नगर परिषद् को जिम्मेवार ठहराया है।

Republic Day
Republic Day

संजय यादव ने कहा की ग्रामीण लोंगो की मांग थी की इस पोखरा मे जो पहले का गंदा जल था उसको मशीन से सफाई करके और फिर से फ्रेस जल इसमें भरा जाये,पर यहाँ के प्रबंधन कमिटी और पीरो नगर परिषद् की घोर लापरवाही से पहले से जो दूषित जल था उसी मे और जल भर दिया गया और जल को साफ करने का दवा डाला गया जिससे इसमें रहने वाली हजारों की संख्या मे मछली का मरना सुरु हो गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कहा की छठ से पहले भी इस पोखरा की सफाई के लिए पूर्व विधायक भाई दिनेश भी चिंता जाहिर किए थे पर सिर्फ सफाई के नाम पर दिखावा किया गया। मछली के मरने से यहाँ काफ़ी दुर्गन्ध आना सुरु हो गया हैं छठ पूजा के दिन यहाँ सजने वाली दुकानों और मंदिर परिसर मे रुकने वाले लोंगो से चंदा वसूली की जाती हैं पर सफाई नदारद हैं। आस-पास के दर्जनों गाँव के लोंगो मे काफ़ी रोश हैं मंदिर कमिटी सिर्फ पैसा उगाही करना जानती हैं यहाँ की स्थिति क्या हैं इसपर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाई।

संजय यादव द्वारा एसडीओ अनिल कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन से तालाब की सफाई की मांग की गयी है। मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय ने कहा है कि मछलियों के बचाव को लेकर जल्द ही एक्शन लेने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है। जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने भी मछलियों की मरने की घटना को चिंताजनक बताया है और कहा है कि जैविक तरीके से तालाब की सफाई नहीं होने के चलते मछलियां मर रही हैं।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular