Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeNewsसमाहरणालय भोजपुर से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

समाहरणालय भोजपुर से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Fit India Freedom Run का आरा में आयोजन

आरा। Fit India Freedom Run जिला प्रशासन एवं जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को समाहरणालय भोजपुर (कृषि भवन के प्रांगण) से फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा फ्लैग दिखा कर जिले के खिलाडियों/विभिन्न संस्थाओं जिले के कर्मियों के साथ दौड का शुभारंभ किया गया। दौड कतीरा मोड़ होते हुए पकड़ी चौक, जज कोठी होते हुए रमना मैदान स्थित मुख्य मंच पर समाप्त हुआ।

अपने उद्घाटन संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा फिट रहने हेतु प्रत्येक दिन रूटीन के साक्षा दौड करने की आवश्यकता पर बल दिया, खिलाडी अपने को कैसे फिट रखे? इसके बारे में अपने संक्षिप्त संबोधन बताया। इसके साथ-साथ उन्होने आगामी विधान सभा चुनाव 28 अक्टूबर 2020 को आयोजित है। इसमे बढ़-चढकर भाग लेने हेतु भी खिलाडियों एवं युवाओं को प्रेरित किया। इस दौड़ का मुख्य उदेश्य भारत स्वच्छ मिशन के अन्तर्गत युवाओं को फिट रहने के उद्देश्य जागृत करना था। इस दौड में जिले के खिलाडी/पदाधिकारी/कर्मियों विभन्न संस्थाओं के करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी/जिले के समाहरणालय के अन्य पदाधिकारी गण/विभिन्न खेल संघों के सचिवों में मुनजी पासवान (कुश्ती), सुमन रंजन (ताईक्वांडों), राजेश ठाकुर (वुशु), रितेश कुमार सिंह (बॉलीबॉल), रविन्द्र (फुटबॉल संघ के सचिव) उपस्थित थे। शारीरिक शिक्षा शिक्षको में श्रीकांत पाण्डेय, कृष्ण कुमार, संजीव कुमार, शिवनारायण पाल, प्रेम प्रियदर्शी, रजनीश पाठक, सर्वजीत कुमार, गौतम कमार, दीपक कुमार, रविन्द्र कुमार, सुधीर कुमार सिंह, रजी खां, स्काउट से संजय कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, कुमार विजय, मंगलम, अविनाश आदि लोगो उपस्थित एवं इनकी साकारात्मक सहयोग रहा।

मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, जख्मी

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!