Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तान138 लीटर देसी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार

138 लीटर देसी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार

मुफस्सिल व धोबहां पुलिस ने अलग-अलग जगहों से जब्त की शराब

दो बाइक बरामद, एक शराबी भी धराया

बिहार।आरा जिले में लॉकडाउन के बावजूद शराब बेचने का धंधा चल रहा है। शराब पीने वाले भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस ने अभियान चलाया। इस क्रम में गुरुवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 138 लीटर देसी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। एक शराब पी रहा पियक्कड़ भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साथ ही दो बाइक भी जब्त की गयी है। यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना व धोबहा ओपी पुलिस द्वारा की गयी है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने दारोगा अरविंद कुमार, केके सिंह व पुलिस बल के साथ सारंगपुर गांव में छापेमारी कर 113 लीटर शराब के साथ रविंद्र चौधरी, रघुवर चौधरी, गणेश चौधरी व घारो चौधरी को दबोच लिया। इनके पास से दो बाइक भी जब्त की गयी। वहीं धोबहां ओपी इंचार्ज लक्षमी पटेल ने कड़ारी गांव में छापेमारी कर खेदु तुरहा को 25 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके पर शराब पी रहे बिंदेश्वरी राय को भी पकड़ लिया। सभी को जेल भेज दिया गया।

- Advertisment -

Most Popular