Saturday, July 27, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedरेसिडेंशियल आरा सेंट्रल स्कूल में ऑनलाइन क्लास शुरु

रेसिडेंशियल आरा सेंट्रल स्कूल में ऑनलाइन क्लास शुरु

आॅनलाइन के माध्यम से नये सत्र की शुरू हुई पढ़ाई

ऑनलाइन क्लासेस से नहीं बाधित होगी बच्चों की पढ़ाई

आरा शहर के रामगढ़िया के अनूप बाबू एंड बहन जी का हाता स्थित रेसिडेंशियल आरा सेंट्रल स्कूल के छात्रों को नये सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन तकनीकी माध्यम के तहत 20 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाये बन्द है। वही रेडेंशियल आरा सेंट्रल स्कूल की निदेशिका सिधेश्वरी सहाय व विद्यालय प्राचार्य राकेश सिन्हा के आपसी विचार विमर्श कर विद्यार्थियों के हित मे ऑनलाइन क्लासेस करवाने का निर्णय लिया। इससे लाॅकडाउन का पालन भी होगा और छात्रों को पढ़ाई भी बाधित नही हो पायेगी।

ऑनलाइन तकनीकी क्लास के माध्यम से विद्यालय के टीचर अपने क्लास के बच्चों को घर पर रहकर ही पढ़ाएंगे और सभी क्लास के छात्र लाभान्वित होंगे सरकार के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के कारण जबतक विद्यालय बंद रहेंगे तब तक ऑनलाइन क्लास तकनीकी माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। प्राचार्य राकेश सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के लिए एक पॉर्टल तैयार किया गया है एवं उसमे सभी स्कूली छात्रों को जोड़कर ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई है। साथ ही क्लास बाई क्लास व्हाटसअप ग्रुप में सभी छात्रों को जोड़ कर क्लास टीचर द्वारा होमवर्क भी दिया जा रहा है।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular