Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19भोजपुर जिले से पांच महिलाओं ने लिया कोरोना वैक्सीन ट्रायल

भोजपुर जिले से पांच महिलाओं ने लिया कोरोना वैक्सीन ट्रायल

corona vaccine trial : महिलाओं ने कायम की मिसाल, भोजपुर जिले से पांच महिलाओं ने लिया वैक्सीन

आम लोगों के साथ विभागीय पदाधिकारी व कर्मी भी कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए आ रहे आगे

corona vaccine trial पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ट्रायल में आम लोगों के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों में भी उत्साह दिख रहा है। मंगलवार को कुल 61 लोगों ने वैक्सीन लिया। वैक्सीन ट्रायल के लिए विभागीय पदाधिकारी आगे आ रहे हैं। प्रमंडलीय आयुक्त ने आम लोगों से भी आगे आने की अपील की है तथा जो व्यक्ति इस वैक्सीन ट्रायल की मुहिम के हिस्सेदार बनना चाहते हैं, वह एम्स में सीधे जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

  • प्रमंडलीय आयुक्त ने आम लोगों से भी आगे आने की अपील की है
  • पटना एम्स में परिवहन विभाग के 4 पदाधिकारी एवं कर्मियों ने ट्रायल वैक्सीन का लिया डोज

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को पटना प्रमंडल में कुल 27 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया। पटना एम्स में परिवहन विभाग के 4 पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भी डोज लिया, उन्होंने बताया कि corona vaccine trial ट्रायल वैक्सीन के लिए आम लोगों में उत्साह बढ़ा है। आने वाले दिनों में ट्रायल वैक्सीन लेने वाले की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। पटना प्रमंडल में पांच दिनों में लगभग 100 वाॅलेंटियर्स को वैक्सीन का डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लेने वाले सभी वाॅलेंटियर्स को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को पटना एम्स में नालन्दा से 5, भोजपुर से 5, बक्सर से 4, कैमूर से 6, पटना और रोहतास से 4-4 वाॅलेंटियर्स ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल डोज लिया।

शर्मनाक:-भोजपुर में पिड़िया विसर्जन करने गयी किशोरी को अगवा कर गैंग रेप

इन वालेंटियर्स ने आज पटना एम्स में लिया ट्रायल वैक्सीन

पटना
परिवहन विभाग मुख्यालय से अनिंद्य बेरा, आकाश जैन, गौतम मिश्रा और विपिन कुमार।

बक्सर
राजेश कुमार, माया देवी, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार ।

भोजपुर
विद्या लक्ष्मी देवी, सविता मिश्रा, शारदा देवी, ज्योति सिंह, पूजा सिंह।

रोहतास
मदन मोहन मालवीय, अजीत कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, संदेश राम।

कैमूर
रूपक कुमार, रंजीत कुमार, बलेश राम, ललिता सिंह, वैद्यनाथ शर्मा।

नालन्दा
दिनेश कुमार, बबलू कुमार, संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, ऋषि कुमार।

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने एसएसबी जवान को मारी गोली

एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular