Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय संस्थान के भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

भोजपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय संस्थान के भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

Bhojpurr -सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया शिलान्यास

महत्वाकांक्षी भवन से भोजपुर को मिलेगा लाभ एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी उन्नति होने की है संभावना

आरा। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भोजपुर (Bhojpurr) जिले में ऐतिहासिक अभियंत्रण महाविद्यालय संस्थान के भवन का शिलान्यास किया गया। इसी के साथ भोजपुर जिले के लिए आज का दिन अत्यंत गौरवशाली हो गया।

73.13 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ इस कार्य को कराए जाने का लक्ष्य

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

प्रशासनिक, शैक्षणिक भवन एवं कार्यशाला भवन के लिए भूतल के साथ होगा तीन मंजिला भवन

बालक छात्रावास हेतु 5 मंजिला बालिका छात्रावास हेतु 3 मंजिला एवं प्राचार्य हेतु दो मंजिलें क्वार्टर बनेगा

विदित हो कि 73.13 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ इस कार्य को कराए जाने का लक्ष्य है ।भवनों का वर्गीकरण काफी आधुनिक तरीके से किया गया है जिसमें प्रशासनिक, शैक्षणिक भवन एवं कार्यशाला भवन के लिए भूतल के साथ 3 मंजिला भवन होगा। साथ ही साथ बालक छात्रावास हेतु 5 मंजिला बालिका छात्रावास हेतु 3 मंजिला एवं प्राचार्य हेतु दो मंजिलें क्वार्टर बनाया जाएगा। टाइप सी पांच मंजिलें भवन होंगे। चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग के कर्मचारियों के लिए एवं क्वार्टर बनेगा जिसका भवन 4 मंजिल का होगा । भवन की नियत चारदीवारी होगी एवं चार गेट लगाए जाएंगे। भवन के अंदर आंतरिक पथ, पाथवे एवं पार्किंग की भी व्यवस्था है।

उपलब्ध स्थल को लैंडस्केप एवं हॉर्टिकल्चर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें भूमिगत टैंक एवं पंप रूम लगाए जाएंगे। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही मुख्य द्वार के पास एक ऑफिस भी बनाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी भवन से भोजपुर (Bhojpurr) जिले को काफी लाभ पहुंचेगा एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी उन्नति होने की संभावना है।

Ara Harshita विक्रम ने इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति

शाहपुर में कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही छात्रा पर गिरा ठनका घटनास्थल पर ही मौत

आरा पूर्वी गुमटी (Ara Eastern Gumti) पार करना वाहनों के लिये काफी मुश्किल होगा

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!