Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरपूर्व के विवाद में दो पक्षों में मारपीट व चाकूबाजी, दंपति समेत...

पूर्व के विवाद में दो पक्षों में मारपीट व चाकूबाजी, दंपति समेत पांच जख्मी

प्रेम प्रसंग का मामला

मुफस्सिल थाना के श्रीनगर भकुरा गांव में शनिवार की शाम की घटना

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को घर में बंदकर पीटा

चाकू लगने से जख्मी दंपती का सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

रिपोर्टः मो. वसीम
बिहार। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर भकुरा गांव में शनिवार की शाम पूर्व के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा चाकू व फसुली से भी हमला किया गया। इसमें पति-पत्नी समेत दोनों पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गये। इनमें पति-पत्नी को चाकू लगा है। इनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। दोनों घायल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर भकुरा गांव निवासी सुपन प्रसाद व इनकी पत्नी देवंती देवी हैं। सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी भी मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस की माने तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।जख्मी देवंती देवी ने गांव के ही मोहन बिंद पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार मोहन बिंद की घर की बेटी उसकी गोतनी के बेटे के साथ भाग गयी थी। इसी का बदला लेने के लिये घटना को अंजाम दिया गया। थाना इंचार्ज के अनुसार दोनों पक्षों के घर के बच्चों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा था। इस बीच शनिवार की शाम एक पक्ष के लोगों द्वारा सुगन प्रसाद के घर की महिलाओं को घर में बंद कर दिया गया और मारपीट की जाने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर पर सुगन प्रसाद के परिजनों द्वारा मुखिया और सरपंच को पंचायती के लिये बुलाया गया। सरपंच और मुखिया द्वारा अभी समझाने की कोशिश ही की जा रही थी कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी।

- Advertisment -

Most Popular