Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाडॉ. राजीव कुमार ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, जुटी भीड़

डॉ. राजीव कुमार ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, जुटी भीड़

Free health camp in Bhadsara: बिहिया प्रखंड के भड़सरा गांव में रामकुमार सिंह मेमोरियल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के आग्रह पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार ने पुनः 27 नवंबर को आकर मरीजों को देखने और मुफ्त चश्मा व दवा वितरण करने का आश्वासन दिया.

  • हाइलाइट :-
    • स्वास्थ्य शिविर में 250 लोगों के आंखों की किया गया निःशुल्क जांच और चश्मा वितरण
    • नेत्र रोग विशेषज्ञ के परामर्श के अनुसार निःशुल्क चश्मा का वितरण
    • पुनः 27 नवंबर को मुफ्त चश्मा व दवा का होगा वितरण

Free health camp in Bhadsara आरा/बिहिया: जितेंद्र कुमार बिहिया प्रखंड के भड़सरा गांव में रामकुमार सिंह मेमोरियल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में स्व. रामकुमार सिंह की पुण्यतिथि पर गुरूवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस मौके पर ट्रस्ट के संचालक ऋतुराज सिंह ने आगत अतिथियों को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया. शिविर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. ट्रस्ट के संचालक ने बताया कि शिविर में 405 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें से 250 मरीजों का परीक्षण किया गया और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया.

शिविर में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट के आग्रह पर डॉक्टर ने पुनः 27 नवंबर को आकर मरीजों को देखने और मुफ्त चश्मा व दवा वितरण करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह, मो. कादिर अहमद, विकास कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिन्हा, महेश कुमार रजक, सुदामा प्रसाद गोड़, विजय कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, विक्रम कुमार, उतम कुमार जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

स्वास्थ्य केन्द्र में कुष्ठ मरीजों के बीच सामग्री वितरित

बिहिया नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार को शिविर का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र के कुष्ठ रोगियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि नगर स्थित मां महथिन मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से 10 कुष्ठ रोगियों के बीच बर्तन, गमछा और साबुन का वितरण किया गया.

मालूम हो कि महथिन मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रखंड के सभी कुष्ठ रोगियों को हमेशा सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी है. इस घोषणा के तहत ट्रस्ट द्वारा विगत दिनों भी विभिन्न सामग्री व सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है. सामान पाकर कुष्ट मरीजों के बीच खुशी देखी गयी.

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular