Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यविश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर नि:शुल्क फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सा शिविर

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर नि:शुल्क फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सा शिविर

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर नि:शुल्क फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सा शिविर
आरा। शहर के बाजार समिति बिष्णु नगर जेड चौक के समीप फिजियोहिल-एडवांस फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। संस्थापक फिजियोथेरापिस्ट डॉ. दिव्य प्रकाश ने बताया की शिविर में गर्दन दर्द, सर्वाइकल, सिर में दर्द, चक्कर आना, दोनों बाजुओं में झनझनाहट और कमजोरी रहने वाले मरीजों को फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सय परामर्श दिया गया। इसके अलावे पीठ और कमर में दर्द या सियाटीका, दोनों पैरों में झनझनाहट एवं नस का दबना, डिस्क प्रोलेप्स, स्टेनोसिस, डिस्क डिजनरेशन, लंबर स्पोंडिलोसिस के मरीजो की भी जांच की गई। कूल्हे और पैरों में दर्द, ओस्टियोआर्थराइटिस या घुटने में दर्द और जकड़न, एड़ी में दर्द, नसों से जुड़ी समस्याएं, ब्रेन स्ट्रोक, लकवा, पैरालिसिस, मुंह का लकवा, पार्किंसन, सेरेब्रल पाल्सी, बेल्स पाल्सी, फेशियल पाल्सी, फ्रैक्चर, प्लास्टर के बाद जोड़ों में एवं अकड़न, खेल संबंधित जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, शिन पेन, लिगामेंट इंजरी, फ्लैट फुट एवं लिगामेंट और घुटने के ऑपरेशन के बाद की फिजियोथेरेपी के बारे में जानकारी दी गई। वही कई मरीजों का नि:शुल्क थेरेपी एवं इलाज भी किया गया। इस मौके पर पूर्णिमा, अखिलेश, कुमारी खुशबू, पूजा कुमारी, अनुरेखा सिंह, कांति सिंह, सत्य प्रकाश, विनय कुमार सिंह एवं हरिओम गौतम आदि उपस्थित थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular