Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरहेरोईन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हेरोईन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी पुलिस की टीम ने हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार

Heroin smuggler Gajrajganj: भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी पुलिस की टीम ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 170 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी Heroin smuggler Gajrajganj
    • पुलिस ने मौके से दो मोबाइल और एक बाइक किया बरामद
    • अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

आरा। भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी पुलिस की टीम ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 170 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया पुलिस ने मौके से दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया।

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने दी, उन्होंने बताया कि 21 मार्च की शाम करीब साढे छह बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गजराजगंज ओपी अन्तर्गत चौकीपुर गांव में द रॉयल हैरिटेज होटल के पीछे कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ का तस्करी करने वाले हैं। सूचना का सत्यापन, अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी तथा मादक पदार्थ तस्कर की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पुअनि हरिप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पुअनि राम सरोवर राम एवं ओपी के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकीपुर में द रॉयल हैरिटेज होटल के पीछे छापामारी की कार्रवाई की गई। उसी कम में 2 व्यक्ति पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे, जिसमें से एक को सशस्त्र बलों के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। वह चौकीपुर गांव निवासी अरुण कुमार है। उसका विधिवत् तलाशी ली गई, तो उसके पास से लगभग 170 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया। इस संबंध में उदवंतनगर थाना (गजराजगंज) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है। तस्करी के मामले में फरार अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।

पढ़ें :- गजराजगंज की ताजा खबर, Gajrajganj के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular