Gajrajganj criminal: भोजपुर जिला के गजराजगंज ओपी पुलिस ने लूटपाट की साजिश करते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।
- हाइलाइट :-
- कारीसाथ गांव स्थित छोटकी पुल के समीप एक बागीचे में कर रहे थे लूट की प्लानिंग
- एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई
Gajrajganj criminal खबरे आपकी
गजराजगंज/आरा: भोजपुर जिला के गजराजगंज ओपी पुलिस ने लूटपाट की साजिश करते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। चारों को शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव स्थित छोटकी पुल के पास एक बागीचे से बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में कारीसाथ गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र मंटू सिंह, सत्येंद्र सिंह के पुत्र रमेश सिंह, यदुनंदन सिंह के पुत्र शशिकांत सिंह और सोहराब हुसैन के पुत्र इस्लाम हुसैन शामिल हैं। पूछताछ में चारों ने लूट की प्लानिंग के लिए जमा होने की बात भी स्वीकार की है।
एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि कारीसाथ गांव स्थित छोटकी पुल के पास एक बागीचे में कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा हैं। अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। उस आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी को लेकर गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी।
टीम की ओर से बागीचे में छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान कट्टा भी बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि चारों लूटपाट की घटना की प्लानिंग कर रहे थे। ऐसे में पुलिस की सक्रियता से लूट की घटना टल गयी।
एसपी ने बताया कि चारों से कट्टा के बारे में पूछताछ की गयी। कट्टा देने वालों की भी जानकारी ली गयी। चारों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। छापेमारी टीम में दारोगा राजाराम प्रसाद, सिपाही अशोक कुमार, भवानी सिंह और अनमोल कुमार शामिल थे।