Gold Lockets: आरा नवादा थाने की पुलिस ने शहर के रमना मैदान में बच्चों के गले से सोने के लॉकेट चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
- हाइलाइट्स: Gold Lockets
- सोने के चोरी के तीन लॉकेट के साथ दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
- रमना मैदान के समीप झोपड़ पट्टी से सोमवार को पकड़े गए तीनों
आरा: नवादा थाने की पुलिस ने शहर के रमना मैदान में बच्चों के गले से सोने के लॉकेट चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। दो नाबालिगों सहित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन पास से रमना मैदान से बच्चों के गले से चोरी किए गए सोने के तीन लॉकेट और 13 सौ रुपए भी बरामद किए गए हैं। तीनों को रमना मैदान के पास स्थित झोपड़ पट्टी के समीप से गिरफ्तार किया गया है।
आरा शहर के प्रकाश पुरी मोहल्ला निवासी एक बच्ची की गले से रविवार की शाम गले से सोने के लॉकेट काटे जाने की शिकायत के बाद पुलिस की ओर से की कार्रवाई में यह सफलता मिली है। इधर, लॉकेट चोरी के मामले में बच्ची के पिता शक्ति प्रकाश की ओर से गिरफ्तार तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एसपी राज की ओर से भी तीनों की गिरफ्तारी और तीन लॉकेट की बरामदगी की पुष्टि की गयी है।
प्राथमिकी के अनुसार शक्ति प्रकाश रविवार की देर शाम अपनी दो साल की बेटी गौरी के साथ रमना मैदान में घूमने गये थे। तब एक लड़का उनकी बेटी के आसपास मंडरा रहा था। तब उन्होंने खास नोटिस नहीं किया। लेकिन घर आने पर पता चला कि उनकी बेटी के गले में पहना गया मां दुर्गा के सोने का लॉकेट नहीं है। सोमवार की शाम वह फिर रमना मैदान में गये, तो वह लड़का उन्हें देख कर भागने लगा। तब शक्ति प्रकाश ने अन्य लोगों के सहयोग से खदेड़ कर उस लड़के को पकड़ लिया।
सूचना मिलने पर क्रॉस मोबाइल की टीम भी पहुंची। पूछताछ में उस लड़के ने अपने को झोपड़ पट्टी का रहने वाला बताया कि। उसके बाद पुलिस द्वारा थाने में ले जाकर पूछताछ की गयी, तो उसने बताया गया कि बच्ची के गले से छीना गया लॉकेट झोपड़ पट्टी के रहने वाले एक पिता-पुत्र के पास रखा है। उस आधार पर पुलिस झोपड़ी पट्टी और उसके घर की तलाशी ली, तो चोरी के सोने के दो लॉकेट बरामद किया गये।
उसके बाद उस लड़के की निशानदेही पर झोपड़ पट्टी के ही पिता-पुत्र के घर छापेमारी की गयी, तो सोने का एक लॉकेट और 13 सौ रुपए बरामद किए गए। उसके बाद उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ने पूछताछ में बताया कि बरामद तीनों लॉकेट रमना मैदान से ही बच्चों के गले से चोरी किया गया है। वहीं, बच्ची के गले से छीना गया लॉकेट गहने बेच दिया गया है। बहरहाल पुलिस अब गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी ले रही है।
पढ़ें: पीएम के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करनेवाला आरा से गिरफ्तार