Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारगंगा नदी में तीन सगे भाई समेत चार डूबे, एक की मौत,...

गंगा नदी में तीन सगे भाई समेत चार डूबे, एक की मौत, तीन बाल-बाल बचे

  • हाईलाइट
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव स्थित गंगा नदी में शनिवार की शाम घटी घटना

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव स्थित गंगा नदी (Ganga river Ekauna Badhra) में तीन सगे भाई समेत चार किशोर डूब गए। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि तीन बाल-बाल बच गए। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृत किशोर बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी रंजीत पाठक का 16 वर्षीय पुत्र नीतीश पाठक है। वह इंटर का छात्र था।

Ganga river Ekauna Badhra:गंगा में डूबने से किशोर की मौत

Ganga river Ekauna Badhra

इधर, मृतक के परिजन धनजीत पाठक ने बताया कि वह शनिवार की शाम गंगा नदी किनारे शौच करने गया था। उसी दौरान वह नदी डूब गया। उसे डूबता देख उसे बचाने के लिए उसके दो भाई नितिन पाठक, ऋतिक पाठक एवं गांव का ही आलोक पाठक भी गंगा कूद पड़े। लेकिम पानी अधिक होने के कारण वह तीनों भी उस में डूबने लगे। जिसके बाद पास के खेत में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीणों एवं गोताखोरों द्वारा किसी तरह तीनों को बचा लिया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गोताखोरों की मदद उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शौक अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया । बताया जाता है कि मृत किशोर अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। मृत किशोर के परिवार में मां अंजनी देवी व दो भाई ऋतिक पाठक, नितिन पाठक एवं एक बहन कृति कुमारी है। घटना के बाद मृत किशोर के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृत किशोर की मां अंजनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular