Sunday, December 29, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसड़क पर कूड़ा: नाबालिग बच्चों से करायी जा रही सफाई

सड़क पर कूड़ा: नाबालिग बच्चों से करायी जा रही सफाई

शाहपुर नगर पंचायत में साफ-सफाई की कमान इन दिनों नाबालिग किशोरों के हाथ में है, नगर की सफाई एनजीओ ने जहां पढ़ने की उम्र में किशोर के हाथों में कलम की जगह झाडू थमा दिया है। जिन्हें देखने वाला शायद कोई नहीं है।

Garbage on the road : शाहपुर नगर पंचायत में साफ-सफाई की कमान इन दिनों नाबालिग किशोरों के हाथ में है, नगर की सफाई एनजीओ ने जहां पढ़ने की उम्र में किशोर के हाथों में कलम की जगह झाडू थमा दिया है। जिन्हें देखने वाला शायद कोई नहीं है।

  • हाइलाइट्स : Garbage on the road
    • शाहपुर नगर पंचायत की मुख्य सड़कों पर जमा हो रहा कूड़ा – कचरा
    • स्वच्छता पदाधिकारी की अनदेखी व पार्षदों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

Garbage on the road आरा/शाहपुर: एनजीओ को लाखों रुपए हर माह देने और नपं कार्यालय के 09 नियमित सफाई कर्मियों द्वारा अलग से हर रोज सफाई करने के बावजूद नगर में सफाई का हाल बेहाल है। शाहपुर नगर पंचायत में स्वच्छता पदाधिकारी मंजीत अरोड़ा की अनदेखी के चलते नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है। कचरा मुख्य सड़कों पर ही जमा हो रहा है जिससे परेशानी बढ़ गयी है। इस अव्यवस्था को लेकर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षदों पर भी उंगलियां उठ रही है।

नाक पर रूमाल रख गुजर रहे लोग: शाहपुर- करनामेपुर रोड में नदी पुल के पास की स्थिति ऐसी हो गयी है, जहां से गुजरने के दौरान लोगों को अपने नाक पर रूमाल रखना पड़ रहा है। कचरे से उठते दुर्गंध ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। स्थिति ऐसी है कि कचरा अब बीच सड़क पर आ गया है, जिसके कारण अब सड़क जाम होने लगी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पार्षदों की चुप्पी पर लोग उठा रहें सवाल : नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए आउटसोर्स एजेंसी प्रताप सेवा संकल्प गोविंद फूलकान, मुजफ्फरपुर की एनजीओ को पर हर महीने 11लाख 87 हजार से ज्यादा रुपए मिलते है। नगर पंचायत के नियमित 09 सफाई कर्मियों को भी सभी संसाधन उपलब्ध कराने में लाखों रुपए खर्च अलग से होती है। लेकिन स्थिति जस की तस है। यह भी बड़ी बात है कि कागज पर हर वार्ड को सफाई एजेंसी के द्वारा सफाई कर्मी उपलब्ध कराये गये हैं। लेकिन वार्डों में गंदगी, स्कूल के पास व मुख्य सड़कों की खराब स्थिति पर पार्षदों की चुप्पी को लेकर लोग तरह- तरह के सवाल उठा रहे है।

नाबालिग किशोरों से सफाई कार्य : लोगों का कहना है की शाहपुर नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की संख्या के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है। एनजीओ के पास समुचित सफाई कर्मी तक नहीं है। वही कई नाबालिग किशोरों को भी काम पर लगाया गया है। स्वच्छता पदाधिकारी मंजीत अरोड़ा की अनदेखी के चलते मॉनीटरिंग दुरुस्त नहीं है। वही खबरे आपकी टीम को कूड़ा उठान कर रहे कई नाबालिग किशोरों द्वारा एनजीओ के तहत काम करने की बात कही गई। समाजसेवी बंटी पांडे ने कहा की नाबालिगों से काम करवाना गंभीर अपराध है। इसकी जानकारी बाल संरक्षण व जिले के वरीय पदाधिकारियों को दि गई है।

कलम की जगह हाथ में थमाया झाडू : शाहपुर नगर पंचायत में साफ-सफाई की कमान इन दिनों नाबालिग किशोरों के हाथ में है, नगर की सफाई एनजीओ ने जहां पढ़ने की उम्र में किशोर के हाथों में कलम की जगह झाडू थमा दिया है। जिन्हें देखने वाला शायद कोई नहीं है। शाहपुर नगर को स्वच्छ रखने के लिए एनजीओ द्वारा लगभग 40 सफाई कर्मी काम करते हैं, ऐसे में नाबालिगों के हाथ में झाडू के होने से इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या नगर की साफ सफाई करने वाले 40 सफाई कर्मी धरातल पर कभी काम भी करते हैं या केवल कागजों पर ही रुपये का भुगतान किया जा रहा, जो जांच का विषय है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular