Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा: ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी भिड़ंत में चालक समेत दो जख्मी

आरा: ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी भिड़ंत में चालक समेत दो जख्मी

Gausganj – youths: जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी सुंदर लाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र संतोष यादव एवं बाबू बाजार निवासी नंदू कुमार का 35 वर्षीय के पुत्र दीपक कुमार है।

  • हाइलाइट :- Gausganj – youths
    • जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरेंया मठिया एवं शोभी डूमरा गांव के बीच शनिवार की दोपहर घटी घटना

आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरेंया मठिया एवं शोभी डूमरा गांव के बीच शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर एवं ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रास्ते से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा घायलो को अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी सुंदर लाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र संतोष यादव एवं बाबू बाजार निवासी नंदू कुमार का 35 वर्षीय के पुत्र दीपक कुमार है। संतोष पेशे से ऑटो चालक है।

इधर, सामाजिक कार्यकर्ता रितेश कुमार ने बताया कि गरेंया मठिया एवं शोभी डूमरा गांव के बीच ट्रैक्टर ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जब वे लोग अपनी कार से वहां से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने उन दोनों को जख्मी हालत में सड़क किनारे पड़ा देखा। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular