Gautam Nagar भवन का निरीक्षण करने पहुंचे लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी व भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा
खबरे आपकी आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के उतर-पश्चिम दियारांचल क्षेत्र में शाहपुर-कारनामेपुर पथ – निर्माणाधीन श्री त्रिदंडीदेव डिग्री महाविद्यालय गौतम नगर (Gautam Nagar) के भवन का निरीक्षण करने पहुंचे लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी व भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा। जीयर स्वामी ने समन्वय स्थापित कर कॉलेज को जल्द निर्माण करने का अनुरोध किया।
भोजपुर डीएम ने महाविद्यालय भवन निर्माण में लगे संवेदक को काफी फटकार लगाते हुए भवन को त्वरित गति से बनाने का निर्देश दिया। साथ निर्देश दिया कि भवन निर्माण कार्य का प्रगति प्रतिवेदन प्रति दिन स्थानीय बीडीओ को देते रहे।
संवेदक द्वारा बताया गया कि निर्माण स्थल गड्ढानुमा होने के कारण बारिश का पानी भर गया है। जिसके कारण भवन निर्माण का कार्य बाधित हो गया है। हालांकि संवेदक द्वारा डीएम ने आने की खबर के बाद जल निकासी के लिए पंप लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही थी।
विदित हो कि श्री त्रिदंडीदेव महाविद्यालय के निर्माण के लिए करीब एक दशक पूर्व ही शाहपुर-कारनामेपुर पथ पर प्रसौन्डा मौजा में ग्रामीणों द्वारा 9 एकड़ 58 डी भूमि रजिस्टर्ड दान दी गई थी।
पढ़ें – पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा
पढ़ें – बिहार में दो पक्षो में हिंसक झडप, तीन की मौत-डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरो ने संभाली कमान
निरीक्षण के दौरान संत जियर स्वामी व भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा के साथ बीडीओ सुनील कुमार, बिहिया सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, डॉ रामनंदन ओझा, शम्भू शरण मिश्र,शिक्षाविद श्यामनंदन ओझा, अधिवक्ता इंद्रदेव पांडे, रघुराज ओझा, राजेन्द्र मिश्र, अशोक मिश्र,पारस मिश्र, ललन ओझा, लक्ष्मण मिश्र, मंटू मिश्र उपस्थित रहे।
पढ़ें – आरा सर्किट हाउस के समीप आभूषण व्यवसायी को बंधक बना करीब साढ़े छह लाख के जेवर लूट
पढ़ें – शाहपुर के ज्ञानस्थली स्कूल के समीप से दो माह पूर्व लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया