Geedha: भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव में सोमवार की शाम झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स: Geedha
- अगलगी में दर्जनभर मवेशी भी जलकर मरे
- बुजुर्ग ने इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में तोड़ा दम
- पुलिस में शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव में सोमवार की शाम घटी घटना
आरा/कोइलवर: भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव में सोमवार की शाम झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में उन्होने दम तोड़ दिया। वहीं इस आगलगी में दर्जनभर मवेशियों की भी मौत हो गई। वही झोपड़ी नुमा घर भी जलकर पूरी तरह राख हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के गीधा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी स्व. जय श्री पासवान के 75 वर्षीय पुत्र दूधनाथ पासवान हैं। वह पेशे से मजदूर थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की शाम बुजुर्ग झोपड़ीनुमा घर में सोए हुए थे। तभी अचानक आग लग गई। तभी उनकी नींद खुल गई और गाय को बचाने के चक्कर में झोपड़ीनुमा घर का उपरी हिस्सा उन पर गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोईलवर सीएचसी से पटना स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार के शाम उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसके बाद परिजन उनके आरा सदर अस्पताल ले आए। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। वही झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से घर में रही एक गाय एवं बारह बकरियों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी श्याम परिता देवी, दो पुत्र सुबोध पासवान, अजीत पासवान व दो पुत्री बेबी देवी एवं छोटी देवी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी श्याम परिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।