Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeखेलफुटबॉलरोमांचक मुकाबले में जीएफसी गड़हनी ने आरा हिरोज को हराया

रोमांचक मुकाबले में जीएफसी गड़हनी ने आरा हिरोज को हराया

Ara football match – दूसरे मैच में बेरथ ने यूनाइटेड क्लब आरा को दी शिकस्त

Ara football match आरा। स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चल रहे भोजपुर फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2020-21को दो मैच हुआ। मैच के प्रायोजक रिमी ट्रेडर्स पटना सह प्रायोजक तारा पशु आहार रहें। आज का पहला मैच आरा हिरोज बनाम जीएफसी गड़हनी के बीच खेला गया। मैच को शून्य के मुकाबले दो गोल से जीएफसी गडहनी ने जीता। गडहनी के तरफ से पहला गोल सरफराज अहमद और दूसरा गोल शोएब अख्तर ने किया। खेल के निर्णायकों में विशाल कुमार,लाल बहादुर, प्रशांत कुमार, सुधीर कुमार सिंह थे। इसके मुख्य अतिथि गिफ्ट ऐकडमी के डायरेक्टर अमित एवं पूर्व खिलाड़ी कृष्णा प्रसाद के साथ भोजपुर फुटबॉल संघ के संरक्षक अशोक मानव थे।

दूसरा मैच यूनाइटेड क्लब आरा बनाम बेरथ क्लब के साथ खेला गया। यह मैच 0 के मुकाबले 1 गोल से बेरथ की टीम ने जीता। मैच में यूनाइटेड क्लब क्लब के दीपक और अजय को गलत खेलने के लिए निर्णायक के द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया। निर्णायक राजकुमार, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार, सुधीर कुमार सिंह थे। प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में पूर्व विधायक रमाकांत ठाकुर, फुटबॉल संघ के सचिव रविन्द्र कुमार, अमर सिंह, बुटन यादव, मो. अशफाक, नन्द गोपाल सिंह, ज्योति प्रकाश, इन्द्रदीप नरायण सिन्हा, लाल शरण सिंह, शशि सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मो। अमीन, विजय आदि थे ।

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

द्रविड़ का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महाराष्ट्रियन देशस्थ ब्राह्मण परिवार में हुआ

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular