Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsमशरूम की जगह सब्जी बनाकर खा गये छतेनुमा जंगली पौधा,13 की हालत...

मशरूम की जगह सब्जी बनाकर खा गये छतेनुमा जंगली पौधा,13 की हालत बिगड़ी

Ghodpokhar-विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के 13 सदस्यों की हालत बिगड़ी

सभी का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव में शुक्रवार की देर रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के 5 मासूम बच्चे समेत 13 लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

Ghodpokhar-आक्रांत लोगो में पांच मासूम बच्चे भी शामिल

जानकारी के अनुसार भुक्तभोगियों में गंगाधर यादव, उनकी पत्नी शांति देवी, पुत्र अंकित कुमार, पुत्री प्रियांशु कुमारी, पिंकी कुमारी, दीपा कुमारी, अभिषेक कुमार, राम प्रयाग यादव,पवन कुमार, राहुल कुमार, बैजयांती देवी, लालझारो देवी एवं रिंकू कुमारी है।

Ghodpokhar

पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया

विषाक्त सब्जी से गंगाधर यादव के परिवार में दस्त एवं उल्टी शुरू

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव में शुक्रवार की देर रात घटी घटना

इधर, पीडित के परिजन धीरज कुमार ने बताया कि मशरूम की तरह बांसवारी में एक छतेनुमा पौधा उगता है। उसी छतेनुमा पौधे का सब्जी शुक्रवार शाम घर मे बना था। जिसे परिवार के सभी लोगो ने उसे खाना में खाया था। खाना खाने के कुछ ही देर बाद परिवार के सभी लोगों को दस्त एवं उल्टी होने लगी। देखते ही देखते सभी की हालत काफी बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि सभी लोग खतरे से बाहर है।

पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त

पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular