Wednesday, January 29, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूअवैध संबंध में हत्या: वीडियो और इंटीमेट फोटो दिखा कर रहा था...

अवैध संबंध में हत्या: वीडियो और इंटीमेट फोटो दिखा कर रहा था ब्लैकमेल

Gidha murder crime story: भोजपुर जिले के गीधा हत्याकांड:अवैध संबंध और ब्लैकमेल करने में मारा गया कबाड़ कारोबारी, चार गिरफ्तार

Futen Ansari
raju yadav
Bijay
Futen Ansari
raju yadav
Bijay
previous arrow
next arrow
  • 72 घंटे के अंदर औरंगाबाद निवासी कबाड़ कारोबारी की हत्या का खुलासा
  • मुख्य आरोपित की पत्नी के साथ था कबाड़ कारोबारी का अवैध संबंध
  • वीडियो और इंटीमेट फोटो दिखा कर रहा था ब्लैकमेल, जबरन बुला रहा था घर

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के गीधा औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़ का कारोबारी करने वाले की हत्या का 72 घंटे के अंदर खुलासा हो गया। वह अवैध संबंध और महिला को ब्लैकमेल करने के चक्कर में मारा गया था। इस मामले में चार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें गीधा ओपी क्षेत्र के बीरमपुर बाकरनगर निवासी पिंटू साव, कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी आकाश कुमार, रविशंकर गुप्ता और धोबहां ओपी क्षेत्र के बाघीपाकड़ गांव निवासी रितिक कुमार शामिल हैं। सभी आरोपित आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। इनमें पिंटू साव हत्याकांड का मुख्य आरोपित है।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम ने चारों को गिरफ्तार किया है। सभी ने घटना में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी।‌ उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के पता चला कि गीधा में कबाड़ का कारोबार करने वाले औरंगाबाद के रहने वाले जयप्रकाश कुमार उर्फ डबलू साह का बीरमपुर बाकरनगर निवासी पिंटू साव‌ की पत्नी के साथ अनैतिक संबंध था। उसने वीडियो और इंटीमेट संबंध का फोटो भी बना लिया था। वह अक्सर उसे अपने पास बुलाता था और फोटो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर रहा था। इससे वह परेशान थी। उसी विवाद में उसकी हत्या कर दी गयी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

समझाने के क्रम में बिगड़ी बात और मारपीट में चली गयी जान

एसपी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में यह बात सामने आयी कि घटना के एक रोज पहले भी कबाड़ कारोबारी ने पिंटू की पत्नी को खत लिखकर घर बुलाया था। तब पिंटू की पत्नी द्वारा इस बात की जानकारी पति को दी। उसके बाद पिंटू अपने रिश्तेदारों के साथ जयप्रकाश साह को समझाने गया था। वहां जयप्रकाश साह द्वारा वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इससे बात बिगड़ गयी और मारपीट होने लगी। उसमें सिर में चोट लगने के कारण जयप्रकाश साह की मौत हो गयी।

कबाड़ कारोबारी ने महिला के बेटे को पूर्व में धक्का मार की थी जान लेने की कोशिश

एसपी के अनुसार कबाड़ कारोबारी जयप्रकाश अवैध संबंध के चक्कर में काफी समय से पिंटू साव की पत्नी को परेशान कर रहा था। वह अक्सर पिंटू की पत्नी को अपने पास आने का दबाव देता रहता था। उसके लिए फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। पूर्व में उसके द्वारा पिंटू के बेटे को वाहन से धक्का मार कर चोटिल भी कर दिया था। उस संबंध में पिंटू साव की ओर से शिकायत भी दर्ज की गयी थी।

Gidha murder crime story: सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर के जरिए कातिलों तक पहुंची पुलिस

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पांच फरवरी की सुबह गीधा औद्योगिक क्षेत्र में रबर फैक्ट्री के बगल में स्थित एक खेत से कबाड़ कारोबारी का शव बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। उसके बाद घटना की छानबीन और आरोपितों की गिरफ्तारी को एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। इसमें गीधा ओपी इंचार्ज और डीआईयू के अफसर शामिल थे।

तफ्तीश में जुटी टीम ने आसापास के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सीडीआर खंगाला, तो हत्या में पिंटू साव की संलिप्तता सामने आयी। उस आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ में सारा भेद खुल गया। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के महुआ शहीद वार्ड संख्या-29 की छह नंबर गली निवासी माणिकचंद साह के 35 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश कुमार उर्फ डब्लू साह पिछले करीब दस साल से गीधा औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़ का कारोबार करता था। चार फरवरी की रात वह फोन पर बात करते घर से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। खोजबीन के क्रम में पांच फरवरी की सुबह रबर फैक्ट्री के बगल में स्थित गेहूं के खेत से उसका शव बरामद किया गया। मारपीट और गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी थी। हत्या के बाद हंगामा और रोड जाम भी किया गया था

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular