Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबेलगाम डंपर की चपेट में आने से अरवल की किशोरी की मौत,...

बेलगाम डंपर की चपेट में आने से अरवल की किशोरी की मौत, पिता जख्मी

KOSIHAN ACCIDENT: मृतका अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के रसीकपुर गांव निवासी शिव कुमार सिंह की 15 वर्षीया पुत्री दुर्गावती कुमारी थी।

KOSIHAN ACCIDENT: मृतका अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के रसीकपुर गांव निवासी शिव कुमार सिंह की 15 वर्षीया पुत्री दुर्गावती कुमारी थी। उसके पिता शिव कुमार सिंह का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

  • हाइलाइट : KOSIHAN ACCIDENT
    • चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव के समीप शनिवार की दोपहर की घटना
    • बहन के घर चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव आने के दौरान बेलगाम डंपर ने रौंदा
    • चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे को आक्रोशित लोगों ने किया स्टेट हाइवे जाम

आरा: सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव के समीप शनिवार की दोपहर बेलगाम डंपर ने अरवल निवासी बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया। हादसे में पुत्री की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे उसके पिता जख्मी हो गए। मृतका अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के रसीकपुर गांव निवासी शिव कुमार सिंह की 15 वर्षीया पुत्री दुर्गावती कुमारी थी। उसके पिता शिव कुमार सिंह का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। उसे लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इस बीच चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया।

उधर, हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए लोग सड़क पर उतर गये और जमकर हंगामा किया गया। डंपर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। उस कारण स्टेट हाइवे पर देर तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

इधर, शिव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को अपनी बहन से मुलाकात करने पुत्री दुर्गावती के साथ बाइक से चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में लिए आ रहे थे। उसी दौरान कोसिहान गांव के समीप पीछे से आ रहे बेलगाम डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उससे बाइक पर पीछे बैठी उनकी पुत्री दुर्गावती कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई और वह जख्मी हो गए।

बताया जा रहा है कि किशोरी अपने दो भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां गीता देवी, भाई रोहित राज,सन्नी राज और बहन प्रीति कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां गीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular