Friday, February 21, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरायुवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 22 फरवरी को आरा में जॉब कैंप

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 22 फरवरी को आरा में जॉब कैंप

job camp in Ara: जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर कृषि भवन, आरा के कैम्पस में दिनांक - 22.02.2025 (शनिवार) को जॉब कैम्प का आयोजन

job camp in Ara: जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर कृषि भवन, आरा के कैम्पस में दिनांक – 22.02.2025 (शनिवार) को जॉब कैम्प का आयोजन

  • हाइलाइट्स:job camp in Ara
    • कम्पनी चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह रू0 18000-21000 मासिक देगी

job camp in Ara आरा: जिला नियोजनालय, भोजपुर, आरा के द्वारा दिनांक – 22.02.2025 (शनिवार) को जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कम्पनी VONE INDIA Servies Pvt. Ltd, Noida भाग ले रही है। यह अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार ऑन स्पॉट जिला नियोजनालय के कैम्पस में चयन करेगी। कैम्पस चयन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। उनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10th, ITI & 12th pass होनी चाहिए।

कम्पनी चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह रू0 18000-21000 मासिक देगी। इसके अतिरिक्त खाने, रहने एवं आने जाने का खर्च कम्पनी द्वारा देय होगा। इस जॉब कैम्प में Tranees (Auto Mobile) पद के लिए चयन किया जाएगा। जिसमें महिला एवं पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर कृषि भवन, आरा के कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है। जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नही हो पायें है, वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाईन अपना निबंधन करा सकते है। साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क कर सकते हैं।

जॉब कैम्प में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। जो भी आवेदक इस जॉब कैम्प में भाग लेना चाहते है वो अपना बॉयोडाटा और आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो। नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार होंगे। नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रकिया में सिर्फ सुविधाप्रदाता के रूप में है। यह जॉब कैम्प पूर्वा० 11:00 बजे से अप० 03:00 बजे तक संचालित रहेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अनुरोध किया है कि वह इस जॉब कैम्प में भाग ले कर रोजगार प्राप्त करें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular