Tuesday, March 21, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedसंकट की घड़ी में गरीबो की मदद अच्छी पहल-बीडीओ

संकट की घड़ी में गरीबो की मदद अच्छी पहल-बीडीओ

Good initiative to help the poor BDO

भोजपुर ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन की शाहपुर इकाई द्वारा बांटी गई राहत सामग्री

एसोसिएशन के सदस्यों के माध्यम से पूरे जिले में चल रहा है कार्यक्रम-रामेश्वर नाथ पाठक

बिहार।आरा/शाहपुर: भोजपुर ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन की शाहपुर इकाई द्वारा स्थानीय थाना परिसर में बीडीओ सुनील कुमार व पुलिस पदाधिकारियों के माध्यम से गरीबो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। बीडीओ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीबो की मदद मानवता की मिशाल है। ड्रगिस्ट एसोसिएशन की यह अच्छी पहल है। जिससे गरीबो की परेशानी थोड़ी जरूर कम होगी। वही संघ के सदस्य रामेश्वर नाथ पाठक ने कहा कि हमारे एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से राहत सामग्री का वितरण पूरे जिले में चलाया जा रहा है और यह लगातार जारी रहेगा। वितरण में रामेश्वर नाथ पाठक, एएसआई समीम अहमद, मंटू दूबे, मनीष कुमार, सुनील चंद जैन, आशु गुप्ता, राजेश पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद, अख्तर जमील,लक्षमण प्रसाद गुप्ता, फिरोज साह, अमजद साह, प्रतिक जैन, अंजय कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।।

प्रेम प्रसंग का मामला-एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को घर में बंदकर पीटा

- Advertisment -
khabreapki
खबरे आपकी
khabreapki-youtube
khabreapki-youtube

Most Popular