Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबेहतर काम करने वाले तीन थाना इंचार्ज और तीन पुलिस अफसर प्रत्येक...

बेहतर काम करने वाले तीन थाना इंचार्ज और तीन पुलिस अफसर प्रत्येक माह होंगे सम्मानित

police honored – अच्छे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और सुस्त, लापरवाह अफसरों को भी प्ररेणा मिलेगी

police honored आरा। पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिये भी एसपी ने एक नयी पहल शुरू की है। नये साल मे इसे लागू भी कर दिया जायेगा। इसके तहत बेस्ट तीन थानाध्यक्ष और तीन पुलिसकर्मियों को प्रत्येक माह सम्मानित किया जायेगा।

एसपी हर किशोर राय के अनुसार प्रत्येक माह थानाध्यक्षों सहित सभी पुलिसकर्मियों के परफॉर्मेंस समीक्षा की जायेगी। इसके बाद बेहतर काम करने वाले तीन थानाध्यक्ष और तीन पुलिस कर्मियों को हर माह में सम्मानित किया जायेगा। एसपी की इस नयी पहल से बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही सुस्त और लापरवाह अफसरों को भी प्ररेणा मिलेगी।

BK
  • गंभीर कांडों में वांछित 750 अपराधियों में गिरफ्तार किये गये 450 

एसपी ने बताया कि सितंबर माह में गंभीर कांडों में वांछित करीब 700 अपराधियों की सूची बनाई गई थी। उसमें लगभग 450 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब शेष बचे 250 अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अन्य कार्रवाई की जा रही है। 

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Kishun Mishra – इनामी किशुन के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस

शाहपुर में दूरबीन लगा रेगुलर राइफल, एक दोनाली बंदूक, दो सौ गोलियां, दो खोखे और दो मैगजीन बरामद

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular