Ghanta Ghar: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित घंटा घर के समीप गुरुवार की सुबह दुकान खाली कराने को लेकर मार्केट के मलिक दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई।
- हाइलाइट :-
- बीच-बचाव करने गए पुलिसकर्मियों से एक पक्ष के लोगों ने की हाथापाई
- टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित घंटा घर के समीप गुरुवार की सुबह घटी घटना
खबरे आपकी
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित घंटा घर (Ara Ghanta Ghar) के समीप गुरुवार की सुबह दुकान खाली कराने को लेकर मार्केट के मलिक दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे एवं बेल्ट भी चले। जिसमें दोनो पक्षों से कई लोग जख्मी भी हुए है। सूचना पाकर जब टाउन थाना पुलिस की महिला एवं पुरुष मोबाइल टीम बीच-बचाव करने पहुंची, तो एक पक्ष द्वारा महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ नोंकझोंक व हाथापाई की गई। इसके बाद पुलिस दोनों पक्ष के कुछ लोगों को पड़कर थाने ले गई। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Ghanta Ghar: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
बता दे की दोनों पक्षों के बीच मारपीट व एक पक्ष द्वारा महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक एवं हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि जब महिला व पुरुष की मोबाइल पुलिस टीम वहां बीच बचाव करने गई तो एक पक्ष के लोग उनसे उलझ गए। उस दौरान उनके बीच नोंकझोंक हुई। जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की जाने लगी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपाली चौक घंटा घर स्थित एक मार्केट को एक पक्ष द्वारा खरीद लिया गया है। इसके अलावा उक्त मार्केट में कई वर्षों से रह रहे दुकानदारों से मार्केट खाली करने के लिए कहा जा रहा है। जिसको लेकर उनके बीच गुरुवार की सुबह तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों द्वारा लाठी-डंडे एवं बेल्ट भी चलाए गए. जिसमें दोनों पक्षों से कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी भी हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों पक्षों कुछ लोगों को पड़ककर थाने भी लाया गया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।