Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर के दावां में प्रभारी एचएम के तबादले की सूचना पर आक्रोशित...

जगदीशपुर के दावां में प्रभारी एचएम के तबादले की सूचना पर आक्रोशित हो गए बच्चे, ताला बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

Government Middle School Dawan: भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय दावां में प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी का स्थानांतरण होने पर बच्चे आक्रोशित हो गए

  • छात्रों का कहना है..
    • प्रभारी एचएम प्रीति मैम के रहते पढ़ाई अच्छी होती थी
    • फिर उन्हें किस वजह से हटाया गया ?
    • पहले शिक्षक दाल-चावल और लकड़ी घर ले जाते थे
    • और अब ले जाने को नहीं मिलता है

Government Middle School Dawan आरा: जगदीशपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय दावां में प्रभारी एचएम का स्थानांतरण होने व गांव के ही शिक्षक को प्रभार देने के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय के गेट पर ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। तालाबंदी में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और विद्यार्थी शामिल थे। सूचना पर बीईओ के पहुंचने पर विद्यार्थियों ने उनका भी घेराव कर दिया।

बताया जाता है कि राजकीय मध्य विद्यालय दावां में प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी की ओर से लगभग छह माह पूर्व से प्रभार लेकर विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। इसी बीच नियोजन इकाई ने उनका तबादला करा दिया। तबादले की सूचना मिलते ही अभिभावक और बच्चे आक्रोशित हो गए।

विद्यालय में तालाबंदी कर प्रभारी एचएम प्रीति कुमारी को वापस बुलाने के मांग करने लगे। छात्रों का कहना है कि मैम के रहते पढ़ाई अच्छी होती थी। फिर उन्हें किस वजह से हटाया गया ? छात्रों का यह भी कहना था कि पहले शिक्षक दाल-चावल और लकड़ी घर ले जाते थे और अब ले जाने को नहीं मिलता है।

सूचना मिलने पर मुखिया सुषमलाता ने कहा कि प्रभारी एचएम को कैसे और क्यों हटाया गया, उन्हें भी जानकारी नहीं है। वे छात्रों के समर्थन में हैं। विवाद के कारण ही आठ माह पूर्व डीईओ को पत्र लिखा गया था।

- Advertisment -

Most Popular