gyanpura-gun-firing जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव में आज सुबह घटी घटना
जख्मी बुजुर्ग का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
gyanpura-gun-firing आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर बंदुके गरजी। फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जख्मी बुजूर्ग ज्ञानपुरा गांव निवासी स्व. होतीलाल शर्मा का 60 वर्षीय पुत्र श्रीनिवास शर्मा है। जख्मी बुजुर्ग के भतीजे आदित्य कुमार शर्मा ने बताया कि गांव के ही श्याम बिहारी सिंह से 10 कट्ठा जमीन को लेकर 2 वर्षों से विवाद चला रहा था । आज सुबह श्याम बिहारी सिंह के द्वारा उसी जमीन पर खेत जोता जा रहा था। जब बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद श्याम बिहारी सिंह द्वारा फायरिंग कर दी गई। gyanpura-Gun firing फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से वे जख्मी हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।
gyanpura-Gun firing on ground dispute
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
बिहार के हिलसा अपर जिला जज पर हमला, बाल-बाल बचे
शाहाबाद ब्राह्मण महासभा ने एडीजे हिलसा को विशेष सुरक्षा देने की मांग की