Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानना खिड़की टूटी और ना ही दरवाजा व हो गयी हजारों की...

ना खिड़की टूटी और ना ही दरवाजा व हो गयी हजारों की चोरी

शहर की चंदवा मोड़ कृष्णा नगर की किराये की मकान की घटना

मामले की छानबीन में जुटी नवादा थाना की पुलिस

आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित कृष्णा नगर मोहल्ले में चोरी की एक घटना सामने आयी है। मकान का ना तो दरवाजा टूटा और ना ही खिड़की। फिर भी हजारों की चोरी हो गयी है। इस संबंध में चोरी की शिकार महिला संगीता देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

अवकाश प्राप्त कमांडेंट सह समाजसेवी हीरालाल ओझा ने संवेदक पर कारवाई की मांग की

संगीता देवी चौरी थाना क्षेत्र के धनछुआं गांव की रहने वाली है। वह कृष्णा नगर में किराये के मकान में रहती है। कुछ दिन पहले वह अपने गांव गयी थी। वापस लौटी तो घर का दरवाजा खुला था और डेढ़ लाख रुपये के जेवर, दस हजार रुपये नगद, पैन कार्ड, पासबुक व एलआईसी के बॉंड पेपर गायब हैं।

कहा गया है कि उनके कमरे का दरवाजा व खिड़की भी नहीं टूटी है। इसके बावजूद चोरी हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisment -

Most Popular