Saturday, April 27, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19कोविड टीकाकरण: 16 से 20 तथा 22 से 27 नवम्बर तक विशेष...

कोविड टीकाकरण: 16 से 20 तथा 22 से 27 नवम्बर तक विशेष अभियान


Har Ghar Dastak “हर घर दस्तक” अन्तर्गत चलाया जा रहा अभियान

कोविड टीकाकरण में आधार कार्ड के अलावे अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र भी होगें मान्य

23
23

खबरे आपकी आरा। सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड टीकाकरण महाअभियान जिले में चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा नया पहल करते हुए कोविड टीकाकरण से वंचित व्यक्तियों के सुविधा हेतु “हर घर दस्तक” कोविड टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तर्ज पर 16 से 20 एवं 22 से 27 नवम्बर (नियमित टीकाकरण दिवस को कोविड 19 टीकाकरण सहित) तक धर-घर जाकर टीकाकरण किया जाना है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा रविवार को विडियो कोन्फ्रेन्स द्वारा समीक्षा तथा निर्देश जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी जिसमें सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मूल्याकरण तथा अनुश्रवण एवं मूल्याकण पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक को दिया गया।

Har Ghar Dastak: कोविड टीकाकरण की हर घर दस्तक कार्यक्रम

Har Ghar Dastak
जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा

जिला पदाधिकारी द्वारा सरकार के निर्देश के आलोक में कहा गया कि हर धर दस्तक टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम प्रत्येक 125 घरों पर एक मोटर साईकिल मोबाईल टीकाकरण टीम गठित किया जाय। प्रत्येक मोबाईल टीम में एक भेरीफायर एवं एक वैक्सीनेटर के परिजनों एवं अन्य के साथ टीम का गठन किया जा सकता हैं। प्रत्येक टीम द्वारा अपने निर्धारित सूक्ष्म कार्य योजनानुसार धर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य किया जायेगा तथा टैली सीट को भरते हुए कोविन पोर्टल को भी उसी दिन अद्यतन किया जाना हैं।

हर घर दस्तक टीम में प्रत्येक तीन मोबाईल टीम पर एक सुपरवाईजर होगा। इसके लिये प्राथमिकता के आधार पर पल्स पोलियो के सुपरवाईजर को रखा जाय, जिसके पास मोटर साईकिल का होना अनिवार्य है। इसके द्वारा प्रतिदिन तीनोंटीम का अनुश्रवण किया जायेगा। इसके द्वारा सुपरवाईजर चेक लिस्ट भरा जायेगा तथा प्रति कार्य दिवस आयोजित होने वाले संध्याकालीन बैठक में सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदन सहित फीडबैक टीम से लेगे।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि नियमित टीकाकरण दिवस (बुधवार एवं शुक्रवार) के दिन नियतिम टीकाकरण के टीकों के साथ-साथ कोविड-19 का टीका एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों यथा सिरिंज, कॉटन आदि भी प्रर्याप्त मात्रा में सत्र स्थल पर भेजा जाय, ताकि कोविड-19 के वंचित योग्य लाभार्थी को आवश्यकतानुसार कोविड टीका दिया जा सकें।

29 नवम्बर 21 तक भोजपुर जिले में कोविड -19 टीका के प्रथम खुराक से एक भी लाभार्थी वंचित नहीं रहे। इस संबंध मे संबंधीत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस आशय का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को उपलब्ध कराये तथा उसी दिन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सभी स्वास्थ्य संस्थानों का विस्तृत रिपोर्ट के साथ जिला पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को उपलब्ध करायेगें।

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधीत स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारी को कोविड टीकाकरण के अनुश्रवण में टीमवार डियूटी दिया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा भोजपुर जिलावासियों के अपील किया गया कि हर घर दस्तक टीम द्वारा कोविड का टीका दिया जायेगा, जिसके लिए सभी व्यक्ति जिसके द्वारा कोविड टीका नहीं किया गया है। कोरोना से बचने हेतु आवश्यक रूप से कोविड टीका लेगे तथा जिन लाभार्थियों द्वारा कोविड का प्रथम टीका लिया जा चुका है। कोरोना से बचने हेतु शरीर में रोग प्रतिरोध क्षमता विकसित हो सकें, उसके लिए कोविड का दूसरे डोज का टीका लेना अनिवार्य हैं।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!