Hardas Tola chandi -जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर
कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर के समीप रविवार की शाम घटी घटना
आरा। Hardas Tola chandi आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कोईलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर के समीप रविवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र के हरदास टोला गांव निवासी सुनील राय का पुत्र मनीष कुमार है।
Hardas Tola chandi – Bike rider injured
एसपी बोलेः गोली से जख्मी युवक जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां नहीं चली है गोली
लकडी के प्लाई को काटकर बनाए गए तहखाने से हो रही थी शराब की तस्करी
गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता में देश भर में मिला है तीसरा स्थान
भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी