Wednesday, March 26, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभंडारे व हवन के पश्चात संपन्न हुआ सहजौली में आयोजित अखंड हरिनाम...

भंडारे व हवन के पश्चात संपन्न हुआ सहजौली में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन

Harinam Sankirtan in Sahjauli: संकीर्तन में पूर्व सांसद मीना सिंह शामिल हुई और कुंजनाथ ब्रह्म के मंदिर पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। संकीर्तन में रिटायर्ड कमांडेंट हीरालाल ओझा, जिप सदस्य पंडित गंगाधर पांडे, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पुतुल साह, भाजपा नेता अंकित पांडे, रणविजय प्रताप सिंह मुन्ना, किसान श्री उमेश चंद्र पांडे, मुक्तेश्वर मिश्र, अशोक शर्मा, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पांडे उर्फ झुंना पांडे शामिल होकर आशीर्वाद लिया

  • पूर्व सांसद मीना सिंह संकीर्तन में हुई शामिल मंदिर में टेका माथा
  • समिति के द्वारा सभी आगंतुक श्रद्धालुओं को किया गया सम्मानित

Bihar/Ara/Shahpurखबरे आपकी : शाहपुर प्रखंड के सहजौली गांव स्थित प्रसिद्ध कुंजनाथ ब्रह्म स्थान पर आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन व देवी-देवताओं की भव्य आरती कर पूर्णाहुति अनुष्ठान संपन्न हुआ। इसके पूर्व विभिन्न जिले से आये संकीर्तन मंडलियों द्वारा पारंपरिक लोकगीत व सोहर सहित देसी गीतों पर आधारित सुर व लय में समावेशित कर अपनी कीर्तन गायकी से लोगो को भावविभोर कर दिया।

BK

Harinam Sankirtan in Sahjauli: संकीर्तन में पूर्व सांसद मीना सिंह शामिल हुई और कुंजनाथ ब्रह्म के मंदिर पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। संकीर्तन में रिटायर्ड कमांडेंट हीरालाल ओझा, जिप सदस्य पंडित गंगाधर पांडे, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पुतुल साह, भाजपा नेता अंकित पांडे, रणविजय प्रताप सिंह मुन्ना, किसान श्री उमेश चंद्र पांडे, मुक्तेश्वर मिश्र, अशोक शर्मा, अधिवक्ता प्रेम प्रकाश पांडे उर्फ झुंना पांडे शामिल होकर आशीर्वाद लिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।आयोजन समिति के द्वारा सभी आगंतुक श्रद्धालुओं को सम्मानित किया गया।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular