Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर में जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग, व्यावसायी समेत दो जख्मी

भोजपुर में जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग, व्यावसायी समेत दो जख्मी

Harsh firing in Muradpur:खबरे आपकी

  • हाईलाइट
    • जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
    • नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में बुधवार की देर शाम घटी घटना

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई। इस दौरान गोली लगने से व्यावसायी समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

Republic Day
Republic Day

जानकारी के अनुसार जख्मियों में पवना थाना क्षेत्र के काकनडीहरा गांव निवासी अयोध्या साह के 45 वर्षीय पुत्र विनोद साह एवं राजकुमार साह का 22 वर्षीय पुत्र मनोज साह उर्फ रजनी है। जख्मी विनोद साह पेशे से व्यावसायी हैं। नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो में उनका छड़ का दुकान है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

विनोद साह को दाहिने हाथ एवं मनोज साह उर्फ रजनी को बाये हाथ में गोली लगी है, जो आरपार हो गई है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। देखते ही देखते शादी में भगदड़ मच गई एवं लोग इधर-उधर भागने लगे।

Harsh firing in Muradpur सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना इंचार्ज नीता कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular