Ratanpur रतनपुर में स्व.अनिल कुमार सहाय की स्मृति में आयोजित हुआ शिविर
खबरे आपकी आरा सदर प्रखंड के सनदिया पंचायत के रामनगर मोड रतनपुर Ratanpur में रविवार को स्व. अनिल कुमार सहाय, अधिवक्ता की स्मृति में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल परामर्श के साथ दवा भी दिया गया। इस कैम्प में डॉ. केएन सिन्हा (फिजिसियन), डॉ. कुमार जितेंद्र (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. एसके रुंगटा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अरुण कुमार (सर्जन), डॉ. बालाजी श्रीवास्तव, डॉ. सागर आनंद (जेनरल फिजिसियन), डॉ. लोकेश कुमार, डॉ. अंकित कुमार (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. रोहित कुमार तिवारी, (फिजियोथेरापिस्ट), डॉ. आशुतोष कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुनीति प्रसाद (स्त्री रोग विशेषज्ञ) शामिल हुए।
पढ़े :- पीरो प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण
शिविर में गांव तथा आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 1200 सौ मरीजो का जांच कर ईलाज हेतू उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. सुधीर जी सहाय (अधिवक्ता), प्रो. सुनील जी सहाय, मुखिया हरेन्द्र प्रसाद यादव, देशराज सिंह, टीएन सिंह, संजय कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, सुबोध कुमार वर्मा, सुनील कुमार, मदन शर्मा, खोखु चौधरी, सरवन कुमार, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, फौजी जी, विद्यानंद यादव, फूलन यादव, जवाहर सिंह, सुप्रभ मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. सुधीर जी सहाय ने बताया कि कैंप में एक ही छत के नीचे 12 सौ मरीजों का इलाज हुआ। भविष्य में इससे बेहतर कैम्प का आयोजन कराया जाएगा।
पढ़े :- लोगों की जरा सी लापरवाही से बढ़ सकती है संक्रमण प्रसार की सम्भवना