Dr. Kumar Jitendra – एक ही छत के नीचे मरीजों को मिलेगी सभी सुविधाएं
आरा शहर के जगजीवन काॅलेज के सामने बना है पांच मंजिला हॉस्पिटल
30 अक्टूबर से हॉस्पिटल में शुरु होगा मरीजों का इलाज
आरा शहर के चंदवा स्थित हेल्थ हैवन हॉस्पिटल में डॉ. कुमार जीतेन्द्र (Dr. Kumar Jitendra) द्वारा नवनिर्मित अस्पताल के उद्घघाटन पूर्व शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया। नवनिर्मित हेल्थ हैवन हॉस्पिटल के बारे में निदेशक डॉ. कुमार जितेन्द्र ने बताया कि शाहाबाद क्षेत्र के लोगो के लिए अब पटना बनारस जाने की जरूरत नहीं है। अब सारी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस हॉस्पिटल में लगभग सभी रोगों का इलाज कम से कम खर्च में उपलब्ध रहेगा। अगामी 30 अक्टूबर 2020 से सभी कार्य शुरू हो जायेंगे।
Dr. Kumar Jitendra ने बताया कि शुरुआती तौर से हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जेनरल फिजिशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरो फिजिशियन, न्यूरो सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, फिजियोथेरेपी, आंख, नाक, कान, गला विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक सहित बहुत सारे डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं में आईसीयू, सीआर्म, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डाइलिसिस पैथोलॉजी सहित अन्य ढ़ेर सारी सुविधाएं कम खर्च में उपलब्ध होंगी। पांच मंजिला इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिलाओं एवं पुरषों के लिए अलग अलग वार्ड बनाया गया है, साथ ही नॉन एसी, एसी कमरों की भी व्यवस्था कम खर्च पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस अस्पताल के लगभग 72 कर्मचारी अलग-अलग विभागों में सेवा भाव से पूरी तत्परता से लगे है। इस अवसर पर मुकुल मित्तल, डॉ. सत्यम विमोचन, पिंटू भट्ट, सुमित कुमार, अजित कुमार एवं गौरव कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन हॉस्पिटल मैनेजर विद्या सागर सिंह ने किया।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया