Healthy Women Strong Families : आरा शहर के महावीर टोला रोड स्थित मेडिकान हॉस्पिटल में गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ हुआ।
- हाइलाइट: Healthy Women Strong Families
- फ्री चेक अप कैंप में काफी संख्या में महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गई
आरा। शहर के महावीर टोला रोड स्थित मेडिकान हॉस्पिटल में गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
फ्री चेक अप कैंप में काफी संख्या में महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गई। उनका बीपी, शुगर एवं हीमोग्लोबिन चेक किया गया। जरूरतमंद महिला मरीजों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
महिलाओं को भाग-दौड़ की जिंदगी में खान-पान पर विशेष ध्यान देने एवं नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करने आदि की सलाह दी गई। फ्री चेकअप कैंप को सफल बनाने में बादल समेत अन्य लोगों का सक्रिय योगदान रहा।



