Sunday, November 16, 2025
No menu items!
HomeBiharAra Bhojpurअनियंत्रित होकर छड़ से लदी ट्रक पलटी, चालक व खलासी की मौत

अनियंत्रित होकर छड़ से लदी ट्रक पलटी, चालक व खलासी की मौत

Jagdishpur: मृतकों में पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदन चक गांव निवासी रामाशीष यादव का 33 वर्षीय पुत्र सह चालक सत्येंद्र कुमार एवं उसी जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मटौढ़ा गांव निवासी भीम कुमार का 19 वर्षीय पुत्र सह खलासी निरंजन कुमार शामिल है।

  • हाइलाइट: Jagdishpur
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपर एवं नया टोला के बीच गुरुवार की हेल सुबह घटी घटना

Jagdishpur आरा। बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे जिले जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपर तालाब एवं नया टोला के बीच बाड़ी पईन के समीप गुरुवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर छड़ से लदी ट्रक पलट गई। हादसे में चालक एवं खलासी की छड़ से दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार मृतकों में पटना जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदन चक गांव निवासी रामाशीष यादव का 33 वर्षीय पुत्र सह चालक सत्येंद्र कुमार एवं उसी जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मटौढ़ा गांव निवासी भीम कुमार का 19 वर्षीय पुत्र सह खलासी निरंजन कुमार शामिल है। दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक पीरो की ओर जाने के क्रम में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे चालक ने झपकी ले ली, जिसके कारण वह ट्रक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे बाड़ी पईन के पास पलट गई। ट्रक के पलटते ही ट्रक पर लदा भारी छड़ चालक व खलासी के शरीर पर जा गिरा। जिसके नीचे दबकर दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण और जगदीशपुर थाना पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद जेसीबी व क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों शवो को बाहर निकाला गया।पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

इधर, मृतकों के रिश्ते में लग रहे भाई जयराम कुमार ने बताया कि वह दोनों बुधवार की सुबह दस बजे ट्रक पर छड लोड कर निकले थे। इस बीच यह घटना घट गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा फोन कर इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना पाकर परिजन पहले जगदीशपुर थाना पहुंचे।

बताया जाता है कि मृतक चालक सत्येंद्र यादव अपने तीन भाई में बड़ा था। उसके परिवार में मां मीना देवी, पत्नी किरण देवी, दो पुत्र लाली, जदू एवं एक पुत्री सिमरी है। जबकि खलासी निरंजन कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां लालती देवी एवं एक भाई नीरज कुमार है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular