Heat stroke: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव में शनिवार की सुबह 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने लू-लगने के कारण मौत होने की बात कही।
- हाइलाइट :- Heat stroke
- कड़ी धूप में खेत पर काम करने गया था युवक
- छोटे भाई ने लू-लगने के कारण मौत होने की बात कही
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव में शनिवार की सुबह 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। उसका शव दूधघाट गांव के उतर बधार से शनिवार की सुबह बरामद हुआ है। शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट गांव निवासी जंगली बिंद का पुत्र संजय बिंद है। वह पेशे से मजदूर था।
इधर, मृतक के छोटे भाई कुंदन बिंद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे घर से खेत में जाने के लिए निकले थे। खेत में जाने के बाद पूरा दिन खेत में ही थे। इसी दौरान उन्हें लू-लग गई और वह बधार में गिर गए। काफी रात हो जाने के बाद परिजनों ने सोचा कि वह घर पर आकर सोए होगें।
सुबह में जब स्थानीय ग्रामीण बधार की ओर गए तो उन्होंने उनके शव को वहां पड़ा देखा। इसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया।
वहीं दूसरी तरफ मृतक के छोटे भाई कुंदन बिंद में लू-लगने के कारण मौत होने की बात कही है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई और तीन बहन में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी राधिका देवी और चार बेटी सीमा, गुदुल, छोटी और मोटी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी राधिका देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, Shahpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi