Hilsa Judge attacked – बिहार के भोजपुर जिला निवासी है हिलसा के अपर जिला जज
Hilsa Judge attacked- बिहार से बड़ी खबर नालंदा जिले की हिलसा से,जहाँ लफंगों द्वारा अपर जिला जज पर जानलेवा हमला किया गया। अचानक हुए जानलेवा हमले में अपर जिला जज तो बच गए,लेकिन उनका वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हिलसा योगीपुर रोड में घटना घटित हुई। अपर जिला जज न्यायायिक कार्यो के बाद प्रतिदिन की तरह गुरूवार को ऑफिस बंद होने के बाद निजी वाहन से अपने आवास लौट रहे थे तभी योगीपुर रोड में बाइक सवारों ने उनके वाहन पर हमला कर दिया और फायरिंग करते भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस को कारतूस का खोखा सहित अन्य कई मजबूत साक्ष्य भी हाथ लगे है।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
नियमित रूप से व्यायाम एवं योगा करें ब्लड प्रेशर एवं सुगर के मरीज -डॉ.केएन सिन्हा
भोजपुर में हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर और महिला रिसीवर गिरफ्तार