Holding tax scam case : शाहपुर नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स घोटाले का मामला सामने आया है। जिसको लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों से कर्मचारियों तक के होश उड़े हुए हैं।
- हाइलाइट : Holding tax scam case
- आनन-फानन में वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2016 तक की टैक्स से संबंधित रजिस्टर व रसीद की खोज शुरू
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में होल्डिंग टैक्स घोटाला का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गई है। आनन-फानन में वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2016 तक की टैक्स से संबंधित रजिस्टर व रसीद की खोज शुरू की गई है लेकिन इसका कोई आता पता व हिसाब नहीं मिल रहा है।
क्या है मामला : नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड संख्या-06 निवासी बंटी पांडेय ने बताया कि उसके पिता स्व: शत्रुंजय पांडेय वर्ष 2009 से नगर पंचायत शाहपुर में कर संग्राहक के पद पर कार्यरत थे। सेवा काल के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई थी। सभी रजिस्टर व कागजात नगर पंचायत को दे दिया गया था। लेकिन आज तक उनका बकाया पैसा नगर पंचायत के द्वारा नहीं दिया गया है। जबकि उनके साथ बहाल हुए अन्य कर संग्राहक इसका लाभ कब का प्राप्त कर चुके है।
इधर, बंटी पांडेय ने कहा कि काफी भाग दौड़ के बाद नगर पंचायत शाहपुर के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के द्वारा दिए गए आदेश के बाद नगर कार्यालय द्वारा वर्ष- 2016 से 2019 तक का ही पैसा दिया गया है। वर्ष 2009 से 2016 तक का पैसा मांगने पर कहा जाता है कि इसका कोई रजिस्टर, रसीद व हिसाब नहीं मिल रहा है। कहा की अनुकंपा के आधार पर उनकी नियुक्ति भी अभी तक नगर पंचायत में नहीं की जा सकी है।
Holding tax scam case : मामला उजागर होने के बाद मची हड़कंप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 से 16 के दौरान होल्डिंग टैक्स की राशि गड़बड़ी करने वालों में कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। जिसे बचाने के लिए दिवंगत हो चुके तत्कालीन कर संग्राहक शत्रुंजय पांडेय पर सारे मामला डालने का प्रयास कर जांच रिपोर्ट तैयार करने की तैयारी चल रही है। मामला उजागर होने के बाद नगर पंचायत के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक के होश उड़े हुए हैं।