Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा के चंदवा स्थित रिजार्ट में बांगुर सीमेंट द्वारा होली मिलन समारोह

आरा के चंदवा स्थित रिजार्ट में बांगुर सीमेंट द्वारा होली मिलन समारोह

Holi Milan Celebration: आरा शहर के चंदवा स्थित रिजार्ट में शुक्रवार को बांगुर सीमेंट के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट :- Holi Milan Celebration
    • बांगुर सीमेंट द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
    • समारोह में डीलरों को आकर्षक उपहार देकर किया गया सम्मानित

आरा शहर के चंदवा स्थित रिजार्ट में शुक्रवार को बांगुर सीमेंट के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में भोजपुर और पटना बिहटा के बांगुर सीमेंट के दो सौ डीलर उपस्थित रहें। कार्यक्रम आरा और पटना जिले के बांगुर सीमेंट के सेल्स प्रमोटर अभिजीत आनंद के तत्वावधान में हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, भाजपा के प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक आलोक अंजन उर्फ छोटे ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर कंपनी के बिहार हेड मनोज सिंह, टेक्निकल हेड कुलजीत सिंह, एरिया मैनेजर राजीव रंजन, ऑफिसर शशिकांत श्रीवास्तव, आजाद श्रीवास्तव एवं टेक्निकल इंजीनियर गौरव सिंह सम्मिलित हुए। होली मिलन समारोह में अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र देखकर मंच पर सम्मानित किया गया, वही डीलरों को उपहार देकर विदा किया गया।

इस अवसर पर सेल्स प्रमोटर अभिजीत आनंद ने कहा की बांगुर सीमेंट के न्यू लॉन्चिंग ब्रांड बांगुर मैग्ना, बांगुर पावर मैक्स को लोगों ने खूब सराहा है, दोनो सीमेंट ग्राहको का लोकप्रिय सीमेंट बना हुआ है। होली मिलन समारोह में अधिकृत विक्रेता चौधरी ट्रेडर्स, कुशवाहा ट्रेडर्स, लक्ष्मी फर्टिलाइजर, धनलक्ष्मी फर्टिलाइजर, लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, दुर्गा ट्रेडर्स, पांडेय सीमेंट स्टोर और लक्ष्मी आयरन सीमेंट स्टोर समेत अन्य डीलर उपस्थित रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular