Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeकारोबारपूर्व एमएलसी लालदास राय ने होटल समृद्वि के रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन

पूर्व एमएलसी लालदास राय ने होटल समृद्वि के रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन

Hotel Samridhi Ara: आरा शहर के मीरगंज बांसटाल स्थित होटल समृद्वि में बुधवार को रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन आरा-बक्सर के पूर्व विधान पार्षद लालदास राय ने किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी लालदास राय ने कहा कि इस रेस्टोरेंट के खुलने से आरा तथा आसपास के लोग लजीज व्यंजन का लुफ्त उठा सकेगें। यहां विभिन्न तरह के भारतीय व्यंजन खाने को मिलेगा।

उन्होंने कहा की यह होटल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। होटल में बहुत कुछ नये चीज दिये गये है, जो लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा। यहां एक साथ करीब 40 से 50 चारपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा है।

BK

Hotel Samridhi Ara रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दौरान होटल के डायरेक्टर सोनू राय, पूर्व मेयर सुनील यादव, आरा मेयर के प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन, शिव जी उपाध्याय, बच्चा बाबा, सुनील सिंह, सुभाष सिंह, बब्लू सिंह, अमित केसरी, मिक्की सिंह, वार्ड पार्षद प्रयाग यादव, अंजय कुमार, छोटू परमार, विजय भारती, कुंदन सिंह, रामेश्वर सिंह, राजू, कमलेश ओझा, गोपी, अरबिंद पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular