Monday, November 18, 2024
No menu items!
HomeNewsWhatsApp Channel Feature भारत समेत कई देशों में लाइव

WhatsApp Channel Feature भारत समेत कई देशों में लाइव

WhatsApp Channel Feature launch: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए आए दिन नए अपडेट व फीचर पेश करता रहता है. इस बार भी कंपनी एक बेहद ही खास WhatsApp Channel Feature लेकर आई है. जिसका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि WhatsApp Channel Feature को Instagram के ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह की पेश किया गया है और इसमें यूजर्स को कई सुविधाएं मिलने वाली है. WhatsApp Channel Feature भारत समेत 150 से अधिक देशों में लाइव हो गया है और अब यूजर इसका उपयोग कर सकते हैं. अगर आपके पास व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन है तो आपको Channel Feature शो होगा. कई लोगों के मन में सवाल है कि WhatsApp Channel Feature क्या है और आखिर कैसे काम करता है? तो आइए जानते हैं WhatsApp Channel Feature के बारे में डिटेल से.

WhatsApp Channel Feature launch – क्या है?

WhatsApp Channel Feature की बात करें तो यह व्हाट्सएप ग्रुप्स और कम्यूनिटी फीचर से बिल्कुल अलग है. इस फीचर के जरिए आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं और कई चैनल्स को फॉलो कर सकते हैं. WhatsApp के अधिकतर फीचर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं लेकिन Channel Feature ऐसा नहीं है. जो व्यक्ति चैनल क्रिएट करेगा उसे कंपनी एडमिन के तौर पर कई अधिकार देती हैं. जैसे कि उसके चैनल से कौन जुड़ सकता है और कंटेट फॉरवर्ड कर सकते हैं या नहीं.

कैसे काम करता है WhatsApp Channel Feature?

WhatsApp Channel Feature आपके WhatsApp अकाउंट में स्टेटस विकल्प में दिखेगा.
इसके लिए जैसे ही आप स्टेटस को स्क्रॉल करेंगे तो सबसे नीचे Channel के विकल्प दिए गए हैं.
आप जिस चैनल को फॉलो करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही चैनल ओपन हो जाएगा और आपको फॉलो का ऑप्शन मिलेगा.
फॉलो करते ही आपको उस चैनल से जुड़े अपडेट मिलने लगेंगे. बता दें कि इसमें आप सिर्फ चैनल के एड​मिन द्वारा भेजे जाने वाले अपडेट चेक कर सकते हैं.
चैनल पर रिप्लाई करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है.
बता दें कि WhatsApp Channel Feature​ बिल्कुल इंस्टाग्राम चैनल फीचर की तरह ही काम करता ​है.
यहां आपको एडमिन की फोटो, वीडियो, इमोजी और वॉयस नोट देखने को मिलेंगे.
सबसे खास बात है कि WhatsApp Channel Feature में एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक-दूसरे को भी दिखाई नहीं देगी.

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular